अम्बिकापुर,04 जुलाई 2022(घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी के संजय मिश्रा पुलिस अधीक्षक व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि शहर में रिंग रोड से लेकर तमाम चौराहों में अतिक्रमण के कारण राहगिरों को परेशानी हो रही है। वहीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शहर के रिंग रोड किनारे बनाए गए फुटपाथ पर भी अतिक्रमण हो चुका है। वहीं शहर के अन्य सड़क के किनारे गैरेज संचालित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास की है। यहां सड़क पर अतिक्रमण किए जाने से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। संजय मिश्रा ने ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur