सर्व हिंदू समाज की अपील पर हजारों लोग सड़क पर उतरे,आतंकवाद का किया गया पुतला दहन
मनेंद्रगढ,03 जुलाई 2022(घटती घटना)। उदयपुर की घटना के विरोध में शनिवार को कोरिया जिले सहित मनेंद्रगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर बाजार बंद रहे । बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज ने किया था। उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बुलाए गए बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । विहिप नेताओं ने कहा कि बंद पूरी तरह सफल रहा। सभी बाजार बंद रहे लोगों ने स्वयं आगे आकर बंद को समर्थन दिया।
जयपुर की घटना के विरोध में मंगल बाजार पूर्णता बंद
हत्याकांड के विरोध में बंद के मद्देनजर शनिवार को सुबह से ही सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारियों ने पैदल बाजार में घूम कर सभी व्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की।स्थानीय दुकानदारों ने भी विरोध दर्ज कराते हुए स्वयं अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया और बाजार बंद पूरी तरह सफल रहा।हजारों की संख्या में जुटे हिंदू धर्म प्रेमियों द्वारा पहले तो सभी से शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। इसके बाद हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों के विरुद्ध में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया और दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।शहर में मुख्य बाजार के अलावा आमाखेरवा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मोहरपारा , खेडि़या तिराहा, चैनपुर, लालपुर, अहमद कॉलोनी में बंद पूरी तरह सफल रहा।
आखिर क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की विशेष समुदाय के दो युवकों ने हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही पूरे देश में लोगों का आक्रोश बरकरार था। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद विरोध स्वरूप विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सर्व हिंदू समाज द्वारा बाजार बंद का आह्वान किया था।
हर स्थिति से निपटने पुलिस रही तैनात
थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह ने बताया कि सभी अधिकारी बाजार की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बाजार बंद है और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है। हम स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur