अम्बिकापुर 03 जुलाई 2022 (घटती घटना)। सूरजपुर जिले पुरानी रंजिश पर 2 जुलाई की शाम को घर में घुसकर गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ मिलकर लाठी डंडे से एक ग्रामीण की बेदम पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र प्रसाद मिंज पिता स्व. गोपाल राम उम्र 50 वर्ष सूरजपुर जिले के ग्राम रजोलीपारा का रहने वाला था। पुरानी रंजिश को लेकर 2 जुलाई की शाम को गांव के ही विजय मिंज व उसका लड़का आशीष मिंज, अनीष मिंज, राम भगत,राम प्रसाद राजेन्द्र प्रसाद के घर पहुंचे और दरवाजा दरवाजा को पीटकर तोडऩे का प्रयास करते हुए गाली गलौज करने लगे। मना करने पर सभी लाठी डंडे व हाथ मुक्कों से राम प्रसाद मिंज को बेदम पिटाई कर दिया। चिल्लाने की आवाज सूनकर परिजन पहुंचे तो सभी वहां से भाग गए। पिटाई से घायल राजेन्द्र प्रसाद मिंज को इलाज के लिए सूरजपुर अस्पताल लाया गया। यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur