Breaking News

कोरबा@पुलिस संगवारी कार्यक्रम के अंतर्गत दर्री पुलिस ने एनटीपीसी में लगाया चलित थाना

Share

कोरबा, 02 जुलाई 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा पुलिस को आम जनों से जोड़ने के अभिनव प्रयास किए जा रहें हैं। तुहंर पुलिस तुहंर द्वार, पुलिस संगवारी जैसे कार्यक्रमों के जरिए जनता से सीधे संवाद किया जाकर, उन्हें पुलिस को अपना मित्र और सहयोगी समझने की पहल की जा रही है।वहीं इस दिशा में चलित थाना लगाकर जनता की समस्याओं को उनके निकट ही पहुंचकर दूर करने का प्रयास भी प्रारंभ किया गया है। इसी तारतम्य में दर्री पुलिस के द्वारा एनटीपीसी इंदिरा मार्केट में चलित थाने का आयोजन किया गया। इसमें दर्री थाना दर्री की सहायक उपनिरीक्षक अनिता खेस द्धष् बलदेव सिंह और पुलिस की टीम ने आम लोगों के मध्य बैठकर उनके साथ उनकी परेशानियां जानी और छोटी बातों का मौके पर ही समाधान भी किया।बस्ती वालो ने इसमें शामिल होकर पुलिस के साथ खुलकर बातें की । लोग पुलिस की इस पहल से बहुत प्रसन्न और संतुष्ट भी नजर आए। अवैध शराब के लिए मोहल्ले में समिति बनाने की पहल करने पुलिस ने लोगो को कहा। इस अवसर पर लोग अपनी समस्याएं खुलकर बताएं और चलित थाना लगाने की पुलिस पहल को सराहा । दर्री पुलिस के द्वारा लगाए गए चलित थाने को आम जनों का बेहतर प्रतिसाद देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आगे भी दर्री थाना और जिले के अन्य थानों में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सतत इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रखने की बात कही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply