अम्बिकापुर,30 जून 2022 (घटती-घटना)। शौच के लिए गए मजदूर पर ईंट से हमला कर सिर में गंभीर जख्म पहुंचाने व पर्स में रखे 62 सौ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे की है। पीडि़त के द्वारा दिखाई गई बहादुरी से लूट और हमले का एक आरोपित घटना के बाद भागने में असफल रहा, जिसे मौके पर पहुंची डॉयल 112 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार साथियों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक शिवनाथ राम पिता रामू राम डिहारी-कोरवा जशपुर जिले के ग्राम गेडई, अंबाकोना का रहने वाला है। वह अंबिकापुर में प्रतापपुर नाका के पास किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे वह शौच के लिए शिवधारी तालाब की ओर गया था, यहां से वापस आते समय तीन युवक उसे दौड़ाने लगे और ईंट से हमला कर जेब में रखे पर्स को निकाल लिए। दो माह की मेहनत के बाद उसे 62 सौ रुपये मिले थे। ईंट से किए गए हमले में सिर में आई गंभीर चोट के बाद भी मजदूर ने तीन युवकों में से एक को पकड़ लिया। घायल मजदूर के सिर में गंभीर चोट देख पास ही स्थित मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। मौके पर पहुंची टीम ने पकड़ में आए युवक को अपने कब्जे में लिया और घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को घटना के बाद रुपये भरा पर्स लेकर भागे आरोपितों के ठिकाने के बारे में जानकारी मिली है। इनके घर और संभावित ठिकानों में दबिश पुलिस ने दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur