Breaking News

अम्बिकापुर@घायल राजमिस्त्री की हुई मौत,संजीवनी 108 के पॉयलट व ईएमटी ने कराया था भर्ती

Share

इंटरनेट मीडिया में फोटो वायरल होने पर पहुंचे स्वजन

अम्बिकापुर,30 जून 2022 (घटती-घटना)। बाइक से अनियंत्रित होकर गिरे राजमिस्त्री की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अस्पताल में भर्ती होने के बाद दूसरे दिन ही बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गया था। स्वजन उसकी खोजबीन में लगे थे। संजीवनी 108 की टीम ने किसी व्यक्ति के पड़े होने की सूचना पर उसे लाकर अस्पताल में भर्ती कराया, यहां आइसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम डुमरखोला का जगत पिता स्व.सोनसाय 43 वर्ष राजमिस्त्री का काम करता था। वह गांव के ही दूसरे मोहल्ले में एक भवन का निर्माण कार्य ठेके पर करा रहा था। 25 जून को वह ठेका कार्यस्थल पर रखे भवन निर्माण सामग्री को देखने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था, वापस आते समय अनियंत्रित होकर गिर गया। मोहल्ले के ही उमेश यादव ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी थी, जिस पर वे डवरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से रेफर करने पर उसे जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया। यहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए उसे रेफर कर दिया, जिस पर 26 जून को अलसुबह चार बजे स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, चिकित्सकों की सलाह पर उसे भर्ती लिया गया था। 27 जून को वह किसी को बिना कुछ बताए अस्पताल से कहीं चले गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला, इसके बाद स्वजन भी वापस घर चले गए। बाद में संजीवनी 108 के पॉयलट व ईएमटी ने मिली सूचना पर उसे अस्पताल में लाकर भर्ती कराया था। स्वजनों का पता नहीं चलने पर स्थिति गंभीर देखते हुए उसे आइसीयू में रखा गया था, यहां उसकी मौत हो गई। मृतक के स्वजनों का पता नहीं चलने पर पुलिस ने शव को मर्च्युरी में रखवाया था। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने इंटरनेट मीडिया में उसका फोटो वायरल किया, जिसे देख कर स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मर्च्युरी में रखे शव की पहचान कराई। गुरूवार को पुलिस ने शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया और स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply