Breaking News

अम्बिकापुर@आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

Share

अम्बिकापुर,30 जून 2022 (घटती-घटना)। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात वर्ष के बालक की मौत हो गई, वहीं बाजार में झाला का सफाई करने के लिए गई बच्चे की नानी भी आकाशीय बिजली का झटका लगने से दूर फेंका गई थी, जिसमें उसे चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरियो का प्रीतम एक्का पिता जगेंद्र एक्का सात वर्ष 29 जून की दोपहर एक से दो बजे के बीच बरियो बाजारडांड में झाला की लिपाई के लिए गई नानी के साथ गया था। इसी बीच अचानक बिजली की गडग़ड़ाहट होने लगी तो प्रीतम अंदर झाला में आकर बैठ गया। दोपहर लगभग ढाई बजे आकाशीय बिजली के गिरने से प्रीतम व उसकी नानी अलग-अलग जाकर गिरे। बालक प्रीतम बेहोश हो गया, उसके सीने और पेट में जलने से काला निशान पड़ गया था। बच्चे को बरियो स्वास्थ्य केंद्र से लेकर स्वजन पहुंचे, यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply