Breaking News

अम्बिकापुर@प्रशासन की कार्रवाई से खाद-बीज दुकानदार भयभीत

Share

अम्बिकापुर,29 जून 2022(घटती-घटना)। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिलकर केट सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के पदाधिकारीयों ने रासायनिक खाद बिज विक्रेताओं को हो रहे परेशानी के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रशासन के कार्यवाही से भयभीत होकर ज़्यादातर दुकानदार उर्वरक खाद एवं उन्नत बिज बेचना बंद कर दिये हैं जिसके कारण संभाग में उर्वरक खाद बिज की किल्लत हो गई है। कैट सरगुजा के पदाधिकारीयों ने कहा है कि शासन प्रशासन दर को नियंत्रित करने की पहल करे और नियमो का पालन कराये लेकिन नियमो के पालन कराने की आड़ में दुकानो को सिल ना । दुकान सिल हो जाने की वजह से ही किसान परेशान हो रहे हैं और उन्हें उर्वरक खाद बिज नही मिल पा रहा है। व्यापारिक संगठन चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारीयों ने कहा है कि प्रशासन आस्वत करे की दुकानदारो के विरुद्ध यदि कार्यवाही नही होती है तो देश के दूसरे राज्य से उर्वरक बिज मंगा कर स्थानीय किसानो को आपूर्ति किया जा सकता है। उक्त मंगो के संदर्भ में मंत्री महोदय ने आस्वस्त किये है कि जो दुकान सिल है उन्हें तत्काल खोला जायेगा और उर्वरक बिज की आपूर्ति के संदर्भ में चर्चा करेंगे । कैट एवं चेंबर के पदाधिकारीयों ने अम्बिकापुर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई अरुण सिंह के उपर परिवहन विभाग के उड़नदस्ता दल के द्वारा मारपीट किये जाने की घटना में अनुपम पटेल के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा जो मामला थाने में पंजिबद्ध है उसमें जाँच उपरांत ही कार्यवाही करने का निवेदन किया गया जिसमें मंत्री महोदय ने कहा है कि उड़नदस्ता प्रभारी को हटाया जा रहा है और मामले की जाँच की जायेगी । बुधवार को मंत्री को ज्ञापन देने के लिये कैट एवं ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अजित अग्रवाल , कैट के प्रदेश उपाध्याक्ष मुकेश अग्रवाल,कैट के प्रदेश मंत्री शुभम अग्रवाल,युवा चेंबर अध्यक्ष अभिषेक सिंह,चेंबेर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,उमेश अग्रवाल,आदर्श बंसल उपस्थित रहे ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply