अम्बिकापुर 28 जून 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित आंदोलन में प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल होंगे। केंद्र के समान देय तिथि अनुसार निर्धारित महंगाई भत्ता स्वीकृत करने एवं केंद्र के अनुरूप 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से व सातवें वेतनमान अनुसार गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृत करने की मांगों को लेकर आयोजित आंदोलन में संगठन के सभी कर्मचारियों-पदाधिकारियों एवं सदस्यों से 29 जून को एक दिवसीय अवकाश लेकर शामिल होने का आह्वान छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा के अध्यक्ष आनंद सिंह यादव ने किया है। मंगलवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, तहसील, वन विभाग, कमिश्नर कार्यालय, जिला पंचायत, आदिवासी विभाग, कलेक्ट्रेट, पशु विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जल संसाधन सहित अन्य विभागों का भ्रमण कर कर्मचारियों-अधिकारियों से आंदोलन को सफल बनाने कहा गया। इस दौरान फेडरेशन के एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, उपाध्यक्ष एनपी गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, सचिव संजय यादव, राकेश पुरी, ब्लॉक अध्यक्ष आशुतोष दुबे, तहसील अध्यक्ष बृजेश मिश्रा एवं अन्य संगठन के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur