Breaking News

बैकुण्ठपुर@ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का प्रयास आज लेगा मूर्त रुप, इंदिरा पार्क में स्थापित होगी इंदिरा गांधी की प्रतिमा

Share

बैकुंठपुर के इंदिरा पार्क में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का आज मुख्यमंत्री करेगे अनावरण।

बैकुण्ठपुर 28 जून 2022(घटतीघटना)। कोरिया जिले के अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रवास पर जिले में पहुंच रहे मुख्यमंत्री 30 जून को बैकुंठपुर के इंदिरा पार्क में देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा की स्थापना अवसर पर प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बता दें कि बैकुंठपुर नगरपालिका अंतर्गत गेज नदी तट पर स्थित इंदिरा पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा की स्थापना करने की पूरी तैयारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के कार्यकाल में ही कर ली गई थी एवम उन्होंने ने ही इंदिरा पार्क को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के स्मृति स्वरूप इंदिरा पार्क नाम प्रदान करते हुए नामकरण कराया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष की सोच को और उनके प्रयास को अब मूर्त रूप मिलने जा रहा है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन अवसर पर मिलेगा । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में ही इंदिरा पार्क के लिए स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा मंगा ली थी व प्रतिमा की स्थापना शेष थी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल के कार्यकाल की बात की जाए तो उनके कार्यकाल में ही जिला जेल के सामने स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवम उस स्थान को भी उन्होंने बेहतर स्वरूप दिया वरना राष्ट्रपिता की प्रतिमा सहित उस स्थान की स्थिति भी अच्छी नहीं थी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने शहर की सुंदरता व शहर के विकास के लिए अपने कार्यकाल में बहोत से काम किये। फिलहाल उनकी सोच व उनके प्रयासों से शहर के नाम इंदिरा पार्क नए नाम व रूप में शहर के लोगों को मिलने जा रहा है जो शहर के लिए एक उपलब्धि ही है जो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के सोच का परिणाम है।

फोटो 01


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply