मुख्यमत्री ने जशपुर मे उत्कृष्ट हिदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया शुभारभ
रायपुर, 27 जून 2022। प्रदेश व्यापी भेट-मुलाकात कार्यक्रम मे पहुचे मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज यहा जशपुर मे स्वामी आत्मानद शासकीय उत्कृष्ट हिदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का शुभारभ किया। स्कूल परिसर को देखकर मुख्यमत्री ने कहा कि ब्रिटिश शासन काल मे सन् 1932 मे निर्मित यह स्कूल अपना वैभव खो रहा था, जीर्ण शीर्ण हो रहा था लेकिन आत्मानद स्कूल खुलने के पश्चात स्कूल अपने पुराने वैभव पर लौट आया है। उन्होने स्कूल परिसर मे की गई व्यवस्थाओ की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी।
मुख्यमत्री ने स्कूल निरीक्षण के पश्चात कहा कि यह प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ व सबसे सुदर स्कूलो मे से एक है। उन्होने यहा की अधोसरचना और सुविधाओ की सराहना करते हुए कहा कि अब यहा बास्केटबॉल मैदान, स्विमिग पूल, सुसज्जित लैब सहित सभी सुविधाए मौजूद है। मुख्यमत्री ने यह भी कहा कि सभवतः यहा प्रदेश का पहला स्कूल है जहा स्विमिग पूल की सुविधा है। मुख्यमत्री ने बच्चो के साथ बॉस्केट बॉल खेला और बच्चो के साथ तस्वीर भी ली।
छाीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी गाना के बोल पर बच्चो ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चो के आग्रह पर मुख्यमत्री खुद को नही रोक पाए और वह भी इस गाने पर बच्चो के साथ नृत्य मे शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को स्वामी आत्मानद स्कूल मे तदील किया गया है। यहा 955 छात्र-छात्राए अध्ययन कर रहे है जिसके सीधा लाभ इन बच्चो को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यू.डी. मिज, श्री विनय कुमार भगत सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि जशपुर विधानसभा मे 03 स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम एक हिन्दी माध्यम विद्यालय सचालित है। जिसमे 1246 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। इन विद्यालयो मे गुणवाापूर्ण शिक्षा, मध्यान्ह भोजन, गणवेश पाठ्यपुस्तक विभिन्न प्रयोगशालाए एव पुस्तकालय की उच्च स्तरीय सुविधाए निःशुल्क उपलध कराई जा रही है। शिक्षा सत्र 2021-22 मे स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम जशपुर की कुमारी सौम्या यादव ने दसवी बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची मे चौथा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय मे कक्षा 11वी व 12वी के छात्रो को जेईई नीट परीक्षा की तैयारी भी कराई जाती है। जिसमे गत वर्ष तीन बच्चो ने जेईई के परीक्षा मे सफलता प्राप्त की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur