अम्बिकापुर 27 जून 2022 (घटती-घटना)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई के द्वितीय दिक्षांत समारोह में अम्बिकापुर के दर्रीपारा निवासी अभिषेक श्रीवास्तव को एमटेक के समग्र मेकेनिकल ब्रांच में उच्चतम अंक लाने पर सिनेट गोल्ड मेडल अवार्ड प्राप्त हुआ है। साथ ही सम्पूर्ण आईआईटी भिलाई में ऑलराउंड परफॉरमेंस के लिये विजेता होने पर आईआईटी का सर्वोच्चम अवार्ड डायरेक्टर गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ है। अभिषेक वर्ष 2016 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) से बीटेक पूर्ण करने के पश्चात पूणे महाराष्ट्र में फियेट आटोमोबाइल प्लांट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद पर 3 वर्ष सेवा देने के पश्चात आईआईटी भिलाई से एमटेक की डिग्री प्राप्त की है। वर्तमान में अभिषेक का चयन भारत के सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी चेन्नई में पीएचडी के लिए हुआ है। अभिषेक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur