एक दूसरे के खिलाफ गांधीनगर थाने में कराया गया है अपराध दर्ज,ई-चलान काटने की बात को लेकर हुआ था विवाद
अम्बिकापुर 27 जून 2022 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र में आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी और वाहन मालिक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों की ओर से गांधीनगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल ने बौरीपारा निवासी वाहन मालिक अरूण सिंह के खिलाफ गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 जून की शाम 7 बजे मैं अपने घर से ड्यूटी जा रहा था। तभी रास्ते में प्रतिमा किराना स्टोर के पास गांधीनगर के पास अरूण कुमार सिंह ट्रक मालिक द्वारा गाड़ी का ई चालान क्यों किये हो कहकर रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर अपमानित एवं भयभीत किया गया। आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बौरीपारा निवासी वाहन मालिक अरूण सिंह के खिलाफ धारा 186, 294, 341, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं वाहन मालिक अरूण ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मैं ट्रक संचालक (ट्रांसपोर्टर) का काम करता हूं। 26 जून को 7.30 बजे बनारस रोड दुर्गा मंदिर के बगल तिराहा में आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल उसका पुत्र अमन पटेल एवं उसके अन्य दो सहयोगियों द्वारा मुझे गाली गलौज कर मारपीट किया है। मामले के खिलाफ अरूण ङ्क्षसह ने गांधीनगर थाने में आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल व उसके पुत्र अमन पटेल व इसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। अरूण ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाने में घुसकर हंगामा करने पर अपराध दर्ज
शासन की ओर से बाबुपारा निवासी अतुल सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। शासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि 26 जून की रात को आरटीओ उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल व वाहन मालिक अतुल सिंह एक दूसरे के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। इसी दौरान रात 9 बजे बाबुपारा निवासी अतुल सिंह गांधीनगर थाना के निरीक्षक कक्ष के सामने खड़ा होकर अरूण सिंह के समर्थन में गाली गलौज कर रहे थे। पुलिस द्वारा मना करने पर उनके साथ भी गाली गलौज करने लगे। गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा अतुल सिंह के खिलाफ धारा 186 व 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur