Breaking News

अम्बिकापुर@लाख की खेती के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

Share

अम्बिकापुर 26 जून 2022 (घटती-घटना)। 25 एवं 26 जून को सरगुजा वन वृत्त एवं बिलासपुर वन वृत्त के रंगीनी लाख प्रसंस्करण एवं लाख पालन से जुड़े हुए किसान एवं कर्मचारियों का वृत्त स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था इस प्रशिक्षण में सीनियर वैज्ञानिक एके जायसवाल एवं बिल्कुल केसरी जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इस प्रशिक्षण में प्रथम दिवस फील्ड में आने वाली परेशानियों एवं तकनीकी ज्ञान का अंबिकापुर वन परिक्षेत्र के महेशपुर एवं लखनपुर वन परिक्षेत्र के माझा ग्राम लाख मे प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया , मुख्य वन संरक्षक श्री अनुराग श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में द्वितीय दिवस में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पंकज कुमार कमल वन मंडल अधिकारी सरगुजा वन मंडल के द्वारा की गई उसके उपरांत प्रशिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से लाख पालन करना एवं लाख पालन में आने वाली समस्याओं का किस प्रकार से वैज्ञानिक तरीकों से निराकरण किया जा सके ।लाख की खेती कर किस प्रकार लखपति बना जा सके इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में वन मंडल अधिकारी द्वारा द्वारा पारंपरिक खेती के अतिरिक्त आय के स्रोत लाख पालन कर आय में वृद्धि की जा सकती है एवं वनों का संरक्षण भी किया जा सकता है उप प्रबंध संचालक श्री आर वी सिंह एवं उप वन मंडल अधिकारी अंबिकापुर उप वनमंडल अधिकारी उदयपुर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी अंबिकापुर उपस्थित रहे एवं वन वृत्त सरगुजा के सभी लघु वनोपज सहकारी समितियों के सदस्य व प्रबंधक भी उपस्थित होकर इस प्रशिक्षण का लाभ लिया कोरिया जिले के कृषक बलरामपुर जिले के कृषक एवं सूरजपुर सरगुजा जिले के कृषक एवं कोरबा जिला के किस्सा उपस्थित होकर प्रशिक्षण दिया गया। सरगुजा वन मंडल के उपवन क्षेत्रपाल पद पर पदोन्नत हुए एवं वनपाल पर पदोन्नत हुए वन कर्मचारियों का वन मंडल अधिकारी श्री पंकज कुमार कमल द्वारा कंधों पर स्टार लगा कर लगाकर पदोन्नत कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया गया और कहा गया कि जिस प्रकार आप ने वनों को सुरक्षित रखा है इस जिम्मेदारियों का और इमानदारी व निर्भीक होकर कार्य का संपादन करें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply