कोरबा 25 जून 2022 (घटती-घटना)। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने आदेश जारी कर नगर निगम कोरबा के एक दर्जन अभियंताओं की नवीन पदस्थापना कर उन्हें नए दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेश के अनुसार कार्यपालन अभियंता व्ही.के.शांडिल्य को कोरबा जोन के साथ-साथ उद्यान शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी प्रकार सहायक अभियंता हृदयराम बघेल को कोरबा जोन, सुनील टांडे को परिवहन नगर जोन के साथ-साथ अशोक वाटिका का उन्नयन कार्य, योगेश राठौर को पं.रविशंकर शुक्ल जोन के साथ पूर्व में सौंपे गए अन्य कार्य, डी.सी.सोनकर को दर्री जोन एवं यशवंत जोगी को सर्वमंगला जोन के साथ-साथ बांकीमोंगरा जोन का दायित्व दिया गया है। वहीं उप अभियंता अभय मिंज को कोरबा जोन के साथ वाहन शाखा, गोयल सिंह विमल को बांकीमोंगरा जोन, गुलिस्ता साहू को पं.रविशंकर शुक्ल जोन, सोमनाथ डेहरे को परिवहन नगर जोन, विनोद गोंड़ को कोसाबाड़ी जोन के साथ-साथ अशोक वाटिका उन्नयन कार्य एवं प्रमोद जगत को जलप्रदाय के साथ सर्वमंगलानगर जोन में नवीन पदस्थापना की गई है।आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने एक दूसरे आदेश में निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार को निगम के संपदा, राजस्व व सम्पत्तिकर शाखा का प्रभारी नियुक्त किया है तथा उन्हें इन शाखाओं से संबंधित दायित्वों का नियमानुसार निष्पादन किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार श्री खजांची को सूचना के अधिकार का नोडल अधिकारी एवं डाटा सेंटर, वीडियो कांफ्रेसिंग, ई-गवरनेंस संबंधित कार्यो का नोडल अधिकारी एवं इन कार्यो हेतु तकनीकी सहायक मनीष दुबे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur