अम्बिकापुर,24 जून 2022(घटती-घटना)। . मानसून की शुरुआत होते ही क्षेत्र में आए दिन आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि की घटना सामने आ रही है। जिसे देखते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है और मोबाइल टावरों पर लगे तडि़त चालकों के स्थिति का आकलन कर 3 दिन के भीतर प्रमाण पत्र सूची सहित प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, अन्यथा कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में संचालित विभिन्न कंपनियों के मोबाइल ऑपरेटरों को मोबाइल टॉवर में लगे तडि़त चालक के सही स्थिति में होने का भौतिक सत्यापन कर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ऑपरेटरों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया है कि आगामी सोमवार तक तडि़त चालक का सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने शुक्रवार को मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों के प्रतिनिधियों को समक्ष बुलाकर टावरों में लगे ताडित चालको को सक्रीय करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेटरों को दो टूक शब्दों में कहा है कि सभी टावरों में निर्धारित क्षमता के तडि़त चालक सक्रिय स्थित में होनी चाहिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur