अम्बिकापुर,23 जून 2022(घटती-घटना)। . बाइक चोरी कर तेज रफ्तार से भाग रहा युवक की बाइक शहर के मिशन चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पतल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप पैकरा पिता श्याम बिहारी मिश्रा उम्र 20 वर्ष ग्राम चिरई थाना शंकरगढ़ का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है। 21 जून को वह शहर के दर्रीपारा में मजदूरी का काम कर रहा था। यहां से वह शाम को कलिमुद्दी अंसारी नामक व्यक्ति की बाइक चोरी कर भाग रहा था। तभी शहर के मिशन चौक के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और प्रदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur