अम्बिकापुर 21 मई 2022 (घटती-घटना)। कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी बारिश से बचने के लिए छतरी पकड़ कर गांव से घर आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय करिश्मा माझी कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा की रहने वाली थी। वह मंगलवार की दोपहर हल्की बारिश हो रही थी। वह छतरी लेकर घर के पास की किसी काम से गई थी। उधर से वापस आने के दौरान एक महिला तीन लोग और आ रहे थे। एक छतरी के नीचे चार लोग थे। तभी तेज गरज के साथ अचानक आकाशिय बिजली गिरी। इसके चपेट में आने से 7 वर्षीय करिश्मा की मौत मौके पर ही हो गई जबकि महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर कलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आकाशिय बिजली की चपेट में आने से झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए कमलेश्वरपुर अस्पताल भिजवाया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur