Breaking News

रायपुर@विधायक बृजमोहन और महापौर ढेबर ने किया सालेम स्कूल भवन जीर्णोद्धार का भूमिपूजन

Share


रायपुर,20 जून 2022। पूर्व मत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे के साथ सालेम हिन्दी मीडियम स्कूल परिसर मे जर्जर भवन के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया। ज्ञातव्य है कि विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने स्वेच्छानुदान निधि मद से शाला जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किए है। सोमवार को विधायक अग्रवाल, महापौर ढेबर और सभापति दुबे ने नारियल फोड़कर और कुदाली चलाकर स्कूल परिसर के जर्जर भवन का शीघ्र जीर्णोद्धार करने नवीन विकास कार्य का भूमिपूजन किया।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply