Breaking News

अम्बिकापुर@राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की खंडित प्रतिमा को सुधार कराए जाने की मांग

Share


अम्बिकापुर 20 जून 2022 (घटती-घटना)। आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के उपस्थिति में एवं आजाद युवा संघ सरगुजा संभाग के प्रवक्ता अनुराग तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर निगम अंबिकापुर के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग किया की महात्मा गांधी को देश का राष्ट्रपिता कहा जाता है जिनकी प्रतिमा सरगुजा जिला के मुख्यालय अंबिकापुर शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में स्थापित है द्य जो कि 1 महीने पूर्व खंडित हो चुकी है परंतु आज 1 महीने बीतने के बाद भी उसका मरम्मत नहीं किया गया है, संगठन के द्वारा मां किया गया है कि सात दिवस के अंतराल में हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की खंडित प्रतिमा को सुधार किया जाए या वहां नई प्रतिमा लगाया जाए नगर नमन आयुक्त महोदय के द्वारा बताया कि टेंडर हो चुका है और बहुत ही जल्दी शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में राष्ट्रपिता महात्मा महात्मा गांधी जी की दूसरी भव्य प्रतिमा लगाया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे प्रतीक गुप्ता गुरप्रीत सिंह रवि गुप्ता अतुल गुप्ता हेमा रजक दिलेश्वर ठाकुर अभिनव चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply