बैकुण्ठपुर,19 जून 2022(घटती-घटना)। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम रामानुज मिनी स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मंत्रीगणों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संसदीय सचिवों, विधायकों और योग आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है। कोरिया जिले में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन के साथ ही विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी में भी सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। योग प्रदर्शन के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने 21 जून योग दिवस को समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थाओं, विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन, धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन समयानुसार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजन किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। योग दिवस के दिन स्कूली छात्र-छात्राएं भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग प्रदर्शन मे शामिल होंगे। जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों मे भी योग अभ्यास सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। नगरीय निकायों एवं विकासखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुखों को अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur