अम्बिकापुर,19 जून 2022(घटती-घटना)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा टाइगर प्वांइट रोड, स्काई रेस्टोरेन्ट कमलेश्वरपुर मैनपाट में योग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्काई रेस्टोरेन्ट मैनपाट में प्रातः 7 बजे से आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अन्तर्गत ‘‘मानवता के लिये योग’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में आसन, प्राणायाम के साथ- साथ राजयोग द्वारा दिव्य गुणों की प्राति, शांति एवं श्रेष्ठ शुद्ध संकल्पों के प्रकम्पन्न फैलायें जायेंगे। जो लोगों को मानसिक शांति, शक्ति और आनन्द की अनुभूति करायेगा तथा उन्हें तन और मन की बीमारियों के साथ दुःख और तनाव से मुक्ति दिलाने में सहयोग प्रदान करेगा।
सरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने बताया कि प्राचीन काल से ही योग हमारी संस्कृति और दिनचर्या का अभिन्न अंग रहा है परन्तु धीरे- धीरे भौतिकवादी संस्कृति के विकास के साथ ही योग के प्रति हमारा दृष्टिकोण भी बदल गया हैं। वर्तमान समय एक ऐसे योग की आवश्यकता है जो इस भौतिक शरीर को संचालित करने वाली चैतन्य सत्ता‘ आत्मा’ को स्वस्थ ओर पवित्र बनाते हुये परमात्मा से मिलन कराकर सच्ची सुख, शान्ति और खुशी की अनुभूति करा सके।
उक्त कार्यक्रम में राजेन्द्र गायकवाड़ जी केन्द्रीय जेल अधीक्षक, शैलेश सिंगदेव जी किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष, रवि कुर्रे जी मैनपाट पुलिस अधीक्षक एव संरगुजा संभाग की सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. विद्या दीदी एवं शहर के गणमान्य नागरिक तथा सरगुजा संभाग के ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से जुडे भाई- बहनें एवं मैनपाट के आास- पास के नागरिक उपस्थित रहेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur