Breaking News

बिलासपुर@मेडिकल कॉलेज हुआ पानी-पानी, जिले मे हुई तेज बारिश

Share


बिलासपुर, 18 जून 2022।
आज दोपहर हुई मात्र 15 मिनट की तेज बारिश से ही सिम्स(मेडिकल कालेज) मे जगह जगह पानी भर गया। सबसे ज्यादा दिक्कत पुराना गैस प्लाट मे हुई। इसके अलावा रेडियोलाजी विभाग के पास भी पानी जमा हो गया। इसके कारण मरीज और उनके स्वजन से लेकर डाक्टर व स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिम्स के सफाई कर्मचारी पानी को बाहर निकालने मे जुटे हुए है।
शनिवार को दोपहर दो बजे अचानक आसमान मे घटा छा गई। फिर कुछ ही समय मे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट के बारिश मे ही जगह जगह पानी भर गया। मेडिकल कालेज सिम्स की पीली टकी के पास स्थित गैस प्लाट ले अदर पानी घुस गया। इस दौरान सभी गैस की टकियो से आक्सीजन की सप्लाई हो रही थी। पानी भरने के कारण कुछ समय के लिए स्टाफ को परेशानी हुई। आक्सीजन सप्लाई मे कोई दिक्कत नही हुई। पास मे ही रेडियोलॉजी विभाग जाने के लिए प्रवेश द्वार है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply