Breaking News

रायपुर@पचपेड़ी नाके पर ट्रैफिक सुधारने प्रशासन का चला बुलडोजर

Share

,
नया बस स्टैड जाने वाले मार्ग को किया गया दुरुस्त
रायपुर, 18 जून 2022। राजधानी मे नया बस स्टैड भाठा गाव मे प्रारभ होने के बाद से पचपेड़ी नाके पर अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा सी गई है। इसे देखते हुए सयुक्त टीम बना कर चौक और ओल्ड धमतरी रोड से अतिक्रमण हटाने के साथ ही इस मार्ग पर यहा-वहा गाडि़या खड़ी कर सवारिया ढोने वाले वाहन चालको को भी दुरुस्त किया गया।
दरअसल यात्री वाहन चालको द्वारा शहर के अति व्यस्त हो चुके इस मार्ग के प्रमुख चौक-चौराहो पर अवैध रूप से नो पार्किग पर वाहन खड़ी कर यात्रियो को उतारा एव बैठाया जा रहा है जिसके बारे मे यातायात पुलिस रायपुर एव परिवहन विभाग द्वारा यात्री बस एसोसिएशन के पदाधिकारियो की बैठक लेकर हिदायत दी गई थी, मगर कुछ यात्री बस के चालक-परिचालक अपनी हरकत से बाज नही आये, जिससे वहा की जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसे देखते हुए यातायात पुलिस, रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम उड़नदस्ता, परिवहन विभाग अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा सयुक्त रूप से विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान पचपेड़ी नाका चौक से रामकृष्ण हॉस्पिटल टर्निग तक दोनो ओर के मार्गो पर यातायात को बाधित कर दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वाले एव ठेला-खोमचा लगाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
यातायात के व्हाट्सएप नबर पर मिली शिकायते
यातायात पुलिस के ष्ठस्क्क सतीश ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा जारी व्हाट्सएप कप्लेट नबर पर यात्री बस चालको के खिलाफ शिकायत की गई थी कि नो पार्किग मे वाहन खड़ी कर यात्रियो को चढ़ाया उतारा जाता है, जिससे वहा पर यातायात अव्यवस्थित होकर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर प्रशात अग्रवाल द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
परमिट निरस्त करने की चेतावनी
यातायात पुलिस रायपुर, नगर पालिक निगम एव परिवहन विभाग के अधिकारियो द्वारा सयुक्त रुप से चलाये गए इस अभियान के दौरान नो पार्किग जोन पर खड़े होने वाले यात्री बसो को वाहन पार्किग ना करने के लिए निर्देश दिए गए एव भविष्य मे इस तरह का कृत्य करते पाए जाने पर अथवा किसी आम नागरिक से शिकायत प्राप्त होने पर वाहन का परमिट निरस्त करने की चेतावनी देते हुए समझाइश दी गई।
मरीजो को ले जाने मे होती है परेशानी
गौरतलब है कि पचपेड़ी नाका से लगे हुए ओल्ड धमतरी रोड पर रामकृष्ण हॉस्पिटल, एम एम आई नारायणा हॉस्पिटल एव अन्य कई हॉस्पिटल स्थित है, जहा हमेशा आपातकालीन परिस्थितियो मे एम्बुलेस मे मरीजो को लाया ले जाया जाता है, मगर पचपेड़ी नाका चौक पर यात्री वाहनो के खड़ा होने के चलते दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, जिससे जानमाल की हानि होने की सभावना बनी रहती है। इसके अलावा दुकान के बाहर सामान निकाल कर व्यवसाय करने वालो के चलते मार्ग की चौड़ाई कम होने से ग्राहको द्वारा सड़क पर ही अपना वाहन पार्क कर दिया जाता है, जिससे यातायात प्रभावित होता है और आवागमन करने वाले अन्य वाहन चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply