अम्बिकापुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)। एबीवीपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह मंत्री निखिल मराबी ने बताया कि संत हरकेवल बीएड कालेज द्वारा अवैध रूप से छात्रो के अभिभावकों से छात्रो को आंतरिक मूल्यांकन में अंक देने के लिए राशि की मांग की गई जिसकी जानकारी जब एबीवीपी को प्राप्त हुई तब अभाविप ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कालेज प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे लगते हुए कालेज परिसर में प्रवेश किये और बिना रुके प्राचार्य के केबिन में सारे कार्यकर्ता जा पहुचे जहा उन्होंने कालेज में चल रही अवैध वसूली से अवगत कराते हुए तुरंत बंद करने को कहा और जिनसे राशि ले चुके हैं उन्हें वापस करने की बात कही।
उक्त आरोपो से प्राचार्य बचते नजर आए लेकिन अभाविप ने स्पष्ट कर दिया कि छात्रो के साथ साथ अभिभावकों ने भी पुष्टि की है कि राशि की मांग की जा रही है ,भविष्य में पुनः ऐसे समस्याएं निर्मित हुई तो अभाविप के उग्र आंदोलन को सामना कालेज को करना होगा जिसकी पूर्ण जवाबदेही कालेज प्रशासन की होगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान विभाग संगठन मंत्री मनीष पुनाचा, प्रदेश सह मंत्री निखिल मराबी,विभाग संयोजक सूर्यकांत सिंह, प्रदेश सोसल मीडिया सह संयोजक विवेक तिवारी,नगरमंत्री अविनाश मंडल,सह मंत्री मुस्कान सिंह,अभिषेक कुशवाहा,आर्यन गुप्ता,अमन प्रजापति, शिवम दुबे, लक्ष्मी नेताम ,निकिता, आलेख, लकी मिश्रा, रामप्रकाश ठाकुर, हर्ष गोयल, राज गर्ग ,सत्यम, अर्चित बंसल, केशव राजवाड़े व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur