अम्बिकापुर, 18 जून 2022(घटती-घटना)।अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों एवं आमजनों के बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए फिट कॉप फिट-सिटी योजना की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में शनिवार को गांधी स्टेडियम में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ और सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की टीम के बीच बास्केटबॉल का मैच खेला गया, मैच का आयोजन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर किए जाने हेतु कराया गया, एवं बच्चों के बीच पुलिस की बेहतर छवि एवंपरस्पर बेहतर पुलिसिंग को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। बास्केटबॉल मैच का आयोजन फिट-काप फिट सिटी का ही एक कार्यक्रम है। बास्केटबॉल मैच में बास्केटबॉल संघ की बालिका टीम की ओर से कुमारी प्रज्ञा मिश्रा, कुमारी साक्षी भगत, कुमारी सुलेखाटोप्पो, कुमारी साक्षी तिर्की, और कुमारी संसिता एक्का थी और सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की टीम की ओर से उर्वशी बघेल, कुमारी खुशबू केरकेट्टा, कुमारी रिंकी सिंह, कुमारी ऐश्वर्या, के मध्य खेला गया। इस मैच की निर्णायक व रेफरी कुमारी प्रिया जायसवाल व कुमारी खुशबू गुप्ता थी, साथ में चीफ रैफरी कुमारी प्रियंका पैकरा और सरगुजा बास्केटबॉल संघ के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह थे, इस मैच में सरगुजा बास्केटबॉल संघ की ओर से अमितेशपांडे, कृष्णा प्रताप सिंह, रवीना यादव, साधना केरकेट्टा, आबिद हुसैन, अविनाश सोनवानी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur