रायपुर, 17 जून 2022। पूर्व भाजपा मत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को सबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे काग्रेस की सरकार खाद के नाम पर लोगो को लूट रही है। कृत्रिम सकट पैदा कर दिया गया है। किसानो को एक म्टिल कपोस्ट खाद खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो खाद नही मिट्टी है।
किसी लैब मे इसकी टेस्टिग नही हुई है। कोई किसान मिट्टी मिली हुई खाद नही खरीदना चाहता, उन्हे मजबूर किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमत्री और कृषि मत्री कहते है कि केद्र खाद उपलब्ध नही करवा रही है। 13 लाख 70 हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध होना है, 8 लाख 37 हजार 735 मीट्रिक टन उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बावजूद यूरिया के लिए किसान मारा-मारा फिर रहा है, बैलक मे खरीदने की नौबत आ गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur