लेटर देखकर स्थापना शाखा के बाबू के उड़े होश
बिलासपुर, 16 जून 2022। पुलिस विभाग मे नियुक्ति को लेकर एक अनोखा मामला सामने आया है. एक शख्स फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने के लिए सीधे एसपी कार्यालय पहुच गया. शख्स के पास से नियुक्ति पत्र के साथ फर्जी ज्वाइनिग लेटर भी बरामद किया गया है.
दरअसल, करगीरोड (कोटा) निवासी पीयूष प्रजापति ने एसपी ऑफिस जाकर फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइनिग की बात कही. इस पर स्थापना शाखा के प्रभारी वैष्णव की लिखित रिपोर्ट पर फर्जी नियुक्ति पत्र धारक पीयूष प्रजापति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
गिरोह का पर्दाफाश
थाना प्रभारी सिविल लाइन और उनकी टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए विवेचना के तहत आरोपी पीयूष प्रजापति के मेमोरेडम कथन के आधार पर तोरवा क्षेत्र से एक निगम कर्मी भोजराज नायडू, पार्षद रेणुका नागपुरे, पुलिस लाइन मे पदस्थ एक आरक्षक पकज शुक्ला को प्रकरण मे अब तक फर्जीवाड़ा मे आपराधिक षड्यत्र मे शामिल होने पर विधिवत गिरफ़्तारी की कार्रवाई की जा रही है.
8 लाख रुपये का लेन-देन
इसके अलवा पुलिस ने आरोपियो से नगद समेत अन्य चीजे बरामद की, जिसमे मोबाइल, 8 लाख रुपये नगद भी शामिल है. ये वही पैसे है जो फर्जी पत्र बनाते समय लेने-देन के लिए इस्तेमाल किए गए थे. साथ ही पुलिस ने एक लैपटॉप भी जत किया है.
ये आरोपी रहे शामिल
मामले मे शामिल सभी आरोपी बिलासपुर के ही है. जिसमे पीयूष प्रजापति (करगीरोड, कोटा), भोजराज नायडू (यदुनदन नगर), रेणुका प्रसाद नगपुरे (हेमूनगर), पकज शुक्ला (पुलिस लाइन) शामिल है. फिलहाल, मामले मे आगे की कार्रवाई जारी है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur