अम्बिकापुर@सात वर्षीय बच्चे की सन्देहास्पद मौत

Share

अम्बिकापुर,16 जून 2022(घटती-घटना)। मोहल्ले के लड़के के साथ मोटरसाइकिल मेंड्रा गए सात वर्षीय बच्चे की सन्देहास्पद स्थिति में मौत हो गई। स्वजनों को बच्चे के नदी में डूबने से गंभीर स्थिति होने व डायल 112 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाने की सूचना मिली थी। स्वजन जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चे की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक मूलतः सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम करसी निवासी संजय पोर्ते अपने दो बच्चों प्रतीक व आयुष के साथ अंबिकापुर के नवागढ़ मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार को मोहल्ले का राहुल व एक अन्य अपनी बहन सोमारी के यहां मेंड्रा जा रहा था, इस दौरान वह सात वर्षीय प्रतीक पोर्ते व एक अन्य साथी को मोटरसाइकिल में बैठा लिया। शाम को प्रतीक के स्वजनों को फोन से एक व्यक्ति ने सूचना दी कि प्रतीक नदी में डूब गया था, जिसे नदी से निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। यहां आने के बाद उन्हें मौत की जानकारी मिली। बहरहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply