अम्बिकापुर16 जून 2022(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन मे रक्षित केंद्र अंबिकापुर में स्पेशल 60 पुलिस यूनिट का गठन किया गया है। जिसमे टीयर यूनिट, केन यूनिट, लाठी यूनिट और राइफल यूनिट का बल आवश्यक बलवा ड्रिल के साथ रक्षित केंद्र अंबिकापुर जिला सरगुजा में क¸ानून व्यस्था ड्यूटी और बेहतर पुलिसिंग हेतु निरंतर कार्यरत रहेगी। टीम को सुरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा टीम को आवश्यक ब्रीफिंग किया गया। स्पेशल 60 विपरीत परिस्तिथि में भी कार्य करने हेतु सक्षम है। टीम गठन के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक एवं सीतापुर एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur