अम्बिकापुर, 15 जून 2022(घटती-घटना)। नगर पालिक निगम अंबिकापुर के आयुक्त विजय दयाराम ने बुधवार को समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कई वर्षों से संपत्तिकर, समेकितकर के करदाताओं द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है ऐसे करदाताओं को बिल नोटिस, डिमाण्ड नोटिस के पश्चात कुर्की की कार्रवाई कर वसूली हेतु सख्त निर्देश दिए। वित्तीय वर्ष में संपत्तिकर, समेकित कर के 1 लाख से उपर के बकायादारों को बिल नोटिस एवं डिमाण्ड नोटिस जारी करें। डिमाण्ड नोटिस जारी उपरान्त भी यदि बकायदारों द्वारा संपत्तिकर, समेकित कर का भुगतान नहीं किया जाता है तो समयावधि पश्चात कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में ऐसे कुल 21 बकायेदारों का चिन्हांकन किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले बार इस तरह की कार्रवाई कर लम्बे अरसों से भुगतान नहीं कर रहे बकायेदारों से लगभग राशि 45 लाख रुपए निगम के अधिकारियों ने वसूली किए थे। वर्ष 2021-22 में लगभग 82 प्रतिशत का संपत्तिकर, समेकितकर वसूली किया गया था। वर्ष 2022-23 में नवीन सर्वे पश्चात कुल मांग 12.61 करोड़ का आंकलन किया गया है एवं लगभग 20 प्रतिशत की वसूली कर लिया गया है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई प्रस्तावित कर संपत्तिकर, समेकित कर की वसूली प्रतिशत में वृद्धि लाने का प्रयास किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur