राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर संजीदा, रत्ना, वर्षा, संजू व दिवेश ने जिले का नाम किया रोशन।
कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,14 जून 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज जिला कलेक्टरेट में नेशनल पावर लिफ्टिंग चौम्पियनशिप में इतिहास रचने वाले खिलाçड़यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कोलकाता में आयोजित हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन करने वाले संजू कुमार दास, दिवेश प्रसाद, संजीदा खातून, रत्ना शाक्य, वर्षा सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान खिलाçड़यों के कोच श्री धर्मेंद्र दास भी मौजूद रहे। वे स्वयं भी दिव्यांग हैं। कलेक्टर ने उनके साहस की प्रशंसा की और उन्हें भी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
65 की उम्र में रत्ना शाक्य ने किया कमाल
चिरमिरी की रहने वाली श्रीमती रत्ना शाक्य की उम्र 65 साल है। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इस उम्र में उन्होंने फिटनेस की मिसाल कायम की है। और नेशनल चौंपियनशिप में 58 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल कर महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं।
8 ऑपरेशन और कई बड़ी बीमारियों को मात, संजीदा भी स्वर्ण पदक विजेता
8 ऑपरेशन और कई बड़ी बीमारियों को मात देकर संजीदा खातून पावरलिफ्टिंग में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर 16 स्वर्ण पदक और 3 बार स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ़ छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। डॉक्टर ने स्पाइनल डिस्क के ऑपरेशन के बाद 2 किलो भी वजन उठाने मना किया था, अपनी लग्न और पहचान बनाने की दृढ़ इच्छाशक्ति से श्रीमती संजीदा ने 210 किलो तक का भार उठा 52 वर्ष की उम्र में यह खिताब हासिल किया है।
वर्षा ने जूनियर 72 किग्रा कैटेगिरी से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता
चिरमिरी छोटी बाजार की निवासी वर्षा सूर्यवंशी ने जूनियर 72 किग्रा कैटेगिरी से खेलते हुए प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक जीता। वर्षा अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता देना चाहती है। वे कहती हैं कि उनके सहयोग और प्रोत्साहन के बिना ये असंभव था।
स्पर्धा में विजेता रहे 18 साल के संजु कुमार दास खेल चुके हैं 10 स्टेट और 5 नेशनल गेम
संजू बताते हैं कि मैंने पावरलिफ्टिंग की गेम 2020 में कोच श्री धर्मेंद्र दास और श्री राम नारायण के नेतृत्व में शुरू की और पूरी मेहनत से अपना शत प्रतिशत लगाया। 6 बार राज्य में गोल्ड और एक बार नेशनल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, और 2020 से अब तक 10 स्टेट और 5 नेशनल गेम खेल चुका हूँ।
बेंच प्रेस में दिवस ने किया गोल्ड हासिल
22 वर्षीय दिवस प्रसाद ने पावरलिफ्टिंग की तैयारी 2020 में कोच श्री धर्मेंद्र दास और श्री राम नारायण के नेतृत्व में किया और उन्हीं के मार्गदर्शन में 6 बार स्टेट गोल्ड और 2 बार नेशनल गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही 2020 से अब तक 10 स्टेट और 5 नेशनल गेम खेल चुके हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur