अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश को लिखा पत्र
रायपुर,09 अक्टूबर 2021 (ए)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखकर कमजोर एवं मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा लाभान्वित होने के लिए पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा बनाए गए निःशुल्क मॉडल स्कूलों को डी.ए.वी. से वापस लेकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के द्वारा संचालित करने का मांग किया है।
श्री जोगी ने अपने पत्र में कहा आपकी सरकार द्वारा सभी जिलों में सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के रूप में नवीनीकरण कर संचालित किया जा रहा है। आपको ज्ञात होगा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निःशुल्क मॉडल स्कूलों को डी.ए.वी. संस्था को सौंप दिया गया था। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से मोटी रकम फीस के रूप में वसूली जा रही है। इस प्रकार के निजीकरण से मध्यम एवं कमजोर वर्ग के लोगों का आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इसलिए डी.ए.वी. द्वारा संचालित सभी मॉडल स्कूलों को वापस लेकर उन भवनों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित किया जाए ताकि प्रदेश के मध्यम एवं कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा का लाभ प्राप्त हो सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur