Breaking News

कोरबा@एसईसीएल की सुराकछार माइंस में चोरों ने लाखों का सामान किया पार

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा 11 जून 2022 (घटती-घटना)।
एसईसीएल की सुराकछार माइंस में संगठित चोर गिरोह ने आधी रात को धावा बोल 3 लाख का केबल पार कर दिया । चोरों के जाने के बाद बंधक बनाए गए कर्मियों को मुक्त किया जा सका। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुराकछार अण्डर ग्राउण्ड माइंस के एक हिस्से में चोरों ने रात्रि 3 बजे के आसपास यह वारदात की। बताया गया कि लगभग 50 की संख्या में चोर-उच्चके यहां पहुंचे थे। उनके पास कई प्रकार के घातक हथियार थे। रात्रि को चौकसी कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के साथ चोरों ने उनके मोबाइल छीन लिये ताकि कही भी सूचना नहीं पहुंच सके। चोर गिरोह ने सुराकछार माइंस के एक पार्ट को टारगेट करते हुए केबल और सेफ्टी लेम्प व कई सामान को समेट लिया। चोरों की हरकतों से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। इस स्थिति में यहां के कर्मचारी काफी परेशान हुए। चोरों के भागने के बाद कर्मचारियों ने आवाज लगाई, जिसके बाद किसी तरह उन्हें बंधन मुक्त किया जा सका। बताया गया कि चोरी की घटना ने खान प्रबंधन के साथ-साथ अन्य सहयोगियों को गहरी चिंता में डाल दिया है। इससे पहले भी यहां पर चोरी की घटनाएं हुई है, लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने के कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो गये है।अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि, पुलिस के उस दावे का क्या हुआ ,जिसमें कहा गया था कि सभी तरह की अवैध कारनामे बंद हो गये है। सुराकछार माइंस में चोरों ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया, उससे संपत्ति नुकसान के अलावा कर्मचारियों के जीवन पर भी संकट बन आया । इससे पहले डीजल और कोयला चोरी को लेकर भी जिला सुर्खियों में रहा। इसलिए सही मायने में अपराध नियंत्रण के लिए कोशिश होना चाहिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply