Breaking News

अम्बिकापुर@सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने की गई कार्रवाई

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,10 जून 2022 (घटती-घटना)
।. सरगुजा जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पुलिस प्रशासन एक बार फिर सडक़ पर आकर वाहन चालकों को हिदायत देने के साथ कार्रवाई में लगी है। यातायात नियमों के तहत की गई चालानी कार्रवाई में कुल 39 प्रकरण में 15 हजार 700 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस ने अवैधानिक रूप से नो पार्किंग में खड़ी छोटी-बड़ी वाहनों, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, मोबाइल फोन का उपयोग करते व तीव्र ध्वनि के साइलेंसर वाले वाहनों, तीव्र गति वाहन चालन पर नकेल कसने वृहद अभियान शुरू किया है।
एसपी सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन व एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में यातायात विभाग के अधिकारी इ मानुएल लकड़ा, जयराम व स्टाफ के द्वारा रिंग रोड अंबिकापुर में नो पार्किंग जोन में खड़ी भारी वाहनों को हटवाया। रिंग रोड में वाहन नहीं खड़ी करने हेतु समझाइश देते हुए नो पार्किंग में खड़ी भारी वाहन जो आवागमन पर बाधा उत्पन्न कर रही थी, ऐसी वाहनों पर धारा 283 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। इस दौरान तीव्र ध्वनि साइलेंसर वाले बुलेट, तीव्र गति वाहन चालन करने वालों, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चालन, दो पहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों पर भी पुलिस की नजर थी। चौक-चौराहों में लगे यातायात सिग्नल का पालन करने हेतु भी समझाइश दी गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply