अम्बिकापुर 08 जून 2022 (घटती-घटना)। रिसार्ट मेरिज हाउस का निर्माण कार्य का काम कर रहे ठेकेदारों द्वारा पौने दो करोड़ रुपए गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में फर्म के भागीदार विंधेश्वर शरण सिंहदेव ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विंधेश्वर शरण सिंहदेव मेसर्स महेश्वर रिद्धी सिद्धी वैली के भागीदार हैं। मेसर्स महेश्वर रिद्धी सिद्धी वैली द्वारा रिसार्ट मेरिज हाउस का निर्माण किया जा रहा है। विंधेश्वर सिंहदेव से राहुल शर्मा निवासी स्मृतिनगर, भिलाई द्वारा संपर्क बताया गया कि वह निर्माण इन्टीरियल एवं माल सप्लाई का अनुभवी ठेकेदार है और उसका विभिन्न अन्य सामग्री विके्रताओं एवं सप्लायर से संपर्क है, जिससे वह कम दामों पर वह उच्चतम क्वालिटी की सामग्री बाजार से डिस्काउंट दरों से दिलाएगा। राहुल शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि वह फर्म राहुल इन्टरप्राईजेस का संचालक है और वह स्वंय अपने जिम्मेदारी पर अपनी निगरानी में सेनेटरी, हार्डवेयर प्लाई एवं अन्य सामग्री मंगवाकर निर्माण कराएगा। राहुल शर्मा की बातों में आकर व विश्वास करके उसके खाते में विंधेश्वर सिंह ने ऑनलाईन माध्यम से लाखों रूपये हस्तांतरित कर दी। ऐसे ही आसनदास एण्ड सन्स एवं शंकर ग्लास नामक कंपनी को भी लाखों रूपये उसके खाते में दे दिये। रूपये प्राप्ति के बाद माल का भुगतान प्राप्त हो जाने की बात कही गई थी परन्तु पैसे प्राप्त करने के बाद भी न तो राहुल शर्मा द्वारा और न ही आसदास एण्ड संस एवं शंकर ग्लास द्वारा रकम के एवं में कोई सामग्री फर्म को प्रदान की गयी और न ही रकम वापस की गयी। बार-बार रकम मांगे जाने पर आपको नहीं जानते भुगतान हमको राहुल शर्मा द्वारा कराया गया है, आप उनसे संपर्क करें। इसपर आवेदक ने राहुल शर्मा से पैसे वापस मांगे गए तो उसने रकम वापस करने की बात कहते हुए चेक दे दिया जो कि बैंक खाते में रकम न होने से अनादरित हो गये। आवेदक का आरोप है कि राहुल शर्मा कि पूर्व से ही मंशा बेईमानी एवं धोखाधड़ी करने की थी, उसके द्वारा फर्म से राशि भुगतान कराकर विनित रवानी आसनदास एण्ड संस एवं शंकर ग्लास फर्म के साथ मिलकर कुटरचित बिलों व वाऊचर बिना माल के तैयार किये गये। इस प्रकार आरोपियों राहुल शर्मा, विनित रवानी, आसनदास एण्ड संस एवं शंकर ग्लास फर्म ने आवेदक से 1 करोड़ 75 लाख रूपये का गबन एवं धोखाधड़ी कर आवेदक को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा, गुशन दावड़ा व विनित रवानी के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur