राजा मुखर्जी-
कोरबा 08 अक्टूबर 2021 (घटती-घटना)। प्रार्थी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर बताया कि दिनाँक 29/9/2021 को दोनो पति- पत्नि काम करने गये थे। शाम को काम कर वापस लौटते समय प्रार्थी को फोन पर पता चला कि उसकी नाबालिक लड़की कीटनाशक दवाई पी ली है। जिसे ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से ठीक होकर वापस आने के बाद नाबालिक बालिका से कीटनाशक दवा पिने का कारण पूछने पर बहुत टाल मटोल करते हुए बताई की दिनांक 29.09.2021 को घर पर अकेली थी । तभी कृष्णा कुमार चैहान घर आया और मौके का फायदा उठाकर जबदस्ती दुष्कर्म किया तथा किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 519/2021 धारा 376 भादवि, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना बाद से आरोपी फरार हो गया था।फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के दिशा निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी के हमरा सउनि नीलम केरकेट्टा के साथ विशेष टीम गठित किया गया।विशेष टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रात में अपने घर आया है। इस सूचना पर घर से आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिसे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी को पकड़ने में सउनि नीलम केरकेट्टा, आर अनिल साहू, हरीश मरावी, गजेंद्र पाटले, उमेश दुबे, सुखदेव मुंडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur