Breaking News

अम्बिकापुर@घर में घुस कर भाई-बहन पर प्राणाघात हमला करने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर 05 जून 2022 (घटती-घटना)। 30 मई की शाम को दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी माझापारा में बंगाली डाक्टर द्वारा घर में घुसकर भाई-बहन को लोहे के खल से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। रिपोर्ट पर दरिमा पुलिस ने फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी आंचल सोनी पिता शिवलाल सोनी उम्र 20 वर्ष साकिन करजी माझापारा थाना दरिमा द्वारा 31 मई को थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30 मई की शाम 6.30 बजे इसकी दीदी कविता सोनी और भाई अविनाश सोनी उर्फ प्रिंस घर में थे। तभी बंगाली डाक्टर समीर विशवास ने घर के अंदर घुसकर लोहे के खल से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया। जिससे आंचल व अविनाश जख्मी हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
एसपी भावना गुप्ता द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के दिशा निर्देश पर टीम गठित कर सायबर सेल मोबाइल लोकेशन एवं मुखबिर के माध्यम से पता चला कि आरोपी समीर विशवास को उसके थाई ग्राम सब्दलपूर पश्चिम बंगाल से 3 जून को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply