अम्बिकापुर, 03 जून 2022(घटती-घटना) । लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के उदारी के पास ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गई। ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी दशक्रम कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार मरवाड़ी नगेशिया उम्र 35 वर्ष लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के बकनाकला किसानपारा का रहने वाला था। गुरुवार को गांव में दशक्रम कार्यक्रम था। वहां से ऑटो में सवार होकर लगभग एक दर्जन लोग वापस लौट रहे थे। शाम 7.30 बजे उदारी के पास ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गई और ऑटो में सवार मरवाड़ी नगेशिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur