अम्बिकापुर,02 जून 2022(घटती-घटना)।. अलग-अलग स्थान से शहर से दो बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। दोनों बाइक मालिकों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दीपक तिवारी नमनाकला पावर हाउस का रहने वाला है। वह 31 मई की रात को 9.30 बजे शादी में शामिल होने रिश्तेदार के घर बौरीपारा गया था। वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 एडी 0216 को घर के बाहर खड़ा किया था। रात करीब 11.30 बजे घर जाने निकला तो उसकी बाइक नहीं थी। किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं दूसरी मामला समलाया मंदिर के पास की है। कलीमुद्दीन 31 मई की दोपहर अपनी बाइक को घर के बाहर खड़ा किया था। तभी अज्ञात चोर ने पार कर दी। दोनों पीडि़तों ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur