अम्बिकापुर,01 जून 2022(घटती-घटना)। सरगुजा जिले के वनांचल गांव बलसेडी में रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच तालपारा और कपसरा के बीच मैच खेला गया। वहीं इसी दिन दूसरा मैच गांगीकोट और नुनेरा के बीच खेला गया। यह मैच दुधिया रोशनी में खेला जा रहा है। पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट में 32 टीम हिस्सा लिया है। यह मैच एक सप्ताह तक खेले जाएगा। जिसमें पार्दर्शिता के लिहाज से खिलाडिय़ों के आधार कार्ड की अनिवार्यता रखी गई है। जिससे एक टीम में एक ही पंचायत के खिलाड़ी खेल सकें। आयोजन में विजेता टीम को 31 हजार व उप विजेता को 20 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। इसके तीसरे स्थान के लिए भी मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें तीसरे स्थान पर आने वाली टीम की इंट्री फीस वापस कर दी जाएगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ 30 को किया गया है। पहले दिन लुण्ड्रा ब्लॉक की तालपारा टीम ने एक कड़े मुकाबले में कपसरा की टीम को दूसरे ट्राईब्रेकर में 1 गोल से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में सूरजपुर के गांगीकोट टीम ने नुनेरा की टीम को 2-1 से मात दी थी। पहले दिन के मुकाबले के बाद मंगलवार 31 मई को भी दो मुकाबले खेले गए। इसमें बरकोल पंचायत की टीम ने बलरामपुर जिले के घटगांव की टीम को 1 गोल से मात दी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में महेशपुर की टीम ने तोमर की टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी थी। आयेजनकर्ता बलसेडी सरपंच हूबलाल मरावी और फुटबॉल खिलाड़ी सुरेन्द्र उर्फ मधु पैकरा हैं। जबकि पहले दिन उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर मेण्ड्रा के सरपंच बुंदेला, भाजपा दरिमा महामंत्री अमृत लाल यादव, बलसेडी सरपंच हूबलाल, सचिव मोती यादव, संजय राजवाड़े , नरेन्द्र ठाकुर, विक्रम, भुवनेश्वर राजवाडे, नरायाण राजवाड़े थे। जबकि मेन रेफरी की भूमिका में सुरेन्द्र पैकरा और असिटेंट रेफरी रमेश और महेन्द्र रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur