अम्बिकापुर,31 मई 2022(घटती-घटना)। शिक्षा के बेहतर तकनीकों का प्रयोग कर विभिन्न नवाचारी शैक्षिक गतिविधियों को किस प्रकार से प्रयोग में लाया जा सके और बच्चों को रोचक एवं बेहतर शिक्षा देने पर तकनीकी का प्रयोग किस प्रकार किया जा सके इस परिपेक्ष में 24 से 27 मई तक मुंबई के चेंबूर स्थित टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में बूट कैंप का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी। जिसमें सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड से बी आरसी संजीव कुमार भारती शामिल हुए। शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भी टेक्नोलॉजी का बेहतर प्रयोग किया गया है जिसमें लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षा, बुल्टू के बोल मिस कॉल गुरुजी, ऑनलाइन क्लास, प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस बूट कैंप का संचालन एवं व्यवस्था प्रोफेसर मैथिली राम चंदन, अनुष्का रामनाथन, प्रोफेसर अजय सिंह, सतीश शिंदे, डॉक्टर गोमती जैन एवं अन्य ने किया। उन्होंने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रयोग किस प्रकार किया जा सके इसे भली-भांति समझाने का प्रयास किया। बूट कैंप में शामिल मिजोरम एवं तेलंगाना राज्य के टेक्नोलॉजी का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार किया जा रहा है इसकी भी जानकारी संबंधित राज्यों के अधिकारियों द्वारा दिया गया इस कैंप में छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया जिसका नेतृत्व राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर से डॉक्टर एम सुधीश ने किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur