जनकपुर@मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित कछुआखोह पहुचे विधायक लगाई जन चौपाल

Share


-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 30 मई 2022(घटती घटना)।!कैसे है आप सब आप लोगो की क्या समस्याएं हैं, गांव में अधिकारी आते है या नही , राशन पेंशन मिल रहा है या नही ,आप लोगो का नामांतरण फौती बटवारा हुआ या नही, जाती प्रमाण बनवाये या नही, उक्ताशय की बातें विधायक गुलाब कमरो ने दसेर और कछुवा खोह में पहुँचने पर ग्रामीणों से कहा। उल्लेखनीय है कि भरतपुर विकासखण्ड में धुँवाधार दौरे के बाद विधायक गुलाब कमरो सोनहत विकासखण्ड के 3 दिवसीय दौरे पर हैं, इन 3 दिवसीय दौरे में विधायक ने 16 ग्रामो में जन चौपाल लगाई जिसमे विधायक ने खुद जमीन पर बैठ लोगो से संवाद किया और उनका निराकरण किया।
सलगवां खुर्द कुर्थी उधेनी बघवार में चौपाल
साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विकासखण्ड के वनांचल ग्राम रामगढ़ सलगवां खुर्द ,कुर्थी उधेनी एवं बघवार क्षेत्र में जन चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया, माननीय विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सलगवां में सामुदायिक भवन, कुर्थी उधेनी में चेरवा समाज भवन सहित शेड निर्माण कार्य की घोषणा किया ।
गरनई सूक्तरा सेमरिया व सिंघोर में जन चौपाल
विधायक माननीय गुलाब कमरो जी ने सोनहत विकासखण्ड के वनांचल ग्राम गरनइ एवं सेमरिया में जन चौपाल लगाई ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ कर ही जन संवाद किया ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर उनका निराकरण किया विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सेमरिया में घाट कटिंग सीसी सड़क सहित दुर्गापण्डाल एवं कई घोषणा कर आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया, वही गरनई में भी नदी पर पुलिया सहित घाट कटिंग व सीसी सड़क निर्माण कार्य की घोषणा कर सामुदायिक भवन, कुर्थी उधेनी में चेरवा समाज भवन सहित शेड निर्माण कार्य की घोषणा किया। वही ग्राम सूक्तरा अमृतपुर सिंघोर पण्डों पारा, खैरवारी पारा ,एवं उग्याव में जन चौपाल लगा कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी विधायक ने ग्राम पंचायत अमृतपुर के नवीन पँचायत भवन का लोकार्पण किया। विधायक ने अंतिम क्षोर पर बसे ग्राम सूक्तरा में ग्रामीणों की मांग पर घाट कटिंग सीसी सड़क सहित उग्याव में शेड निर्माण एवं अन्य विकासकार्यो की घोषणा कर आर्थिक सहायता राशि का वितरण किया जिसके बाद राम गढ़ बाजार का भी भ्रमण किया गया।
भाजपा व गोंगपा कार्यकर्ताओ ने ली कांग्रेस की सदस्यता
विधायक गुलाब कमरो के कार्यो से प्रभावित होकर ग्राम गरनइ में मुकेश कुमार अनुज कुमार सुंदर सहित 20 लोगो ने एवं ग्राम सेमरिया से तुमन यादव सुखराम भगवान दास सहित 13 लोगो ने उक्त दोनों ग्राम से कुल 33 लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ली जिसमे कई भाजपा व गोंगपा के कार्यकर्ता शामिल रहे
वही ग्राम सलगवां खुर्द में सिपाही लाल,प्रेम साय, देव प्रताप, मुकेश गुप्ता संजय गुप्ता बृजेश गुप्ता सहित 20 लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ली इसी दौरान ग्राम कुर्थी में लच्छन धारी शिवलाल श्याम लाल मेघनाथ सहित 15 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया, ग्राम उधेनी एवं बघवार में शिव कुमार देवेंद्र कुमार बृजेश कुमार ,बालेन्द्र, संजय यादव शिव कुमार सहित 17 लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ली वही ग्राम एतवार से 11 ग्रामीण एवं वनांचल ग्राम धनपुर से 21 लोगों ने आनंदपुर ग्राम 15 से कुल 170 लोगो को विधायक गुलाब कमरो ने कांग्रेस प्रवेश कराया ।
राज्य सीमा से लगे
गोयनी दसेर,कछुवाखोह में जन चौपाल

विधायक गुलाब कमरो ने छत्तीसगढ़ राज्य सीमा पर बसे वनांचक ग्राम कछुवाखोह दसेर गोयनी आनंदपुर एवं धनपुर में भी चौपाल लगा कर लोगो की समस्या सुनी, और आर्थिक सहायता राशि का वितरण भी किया । सरल सहज अंदाज में विधायक गुलाब कमरो का जमीन पर बैठना देखते ही बन रहा था, लोगो ने विधायक की सरलता व सहजता की काफी तारीफ की, विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीनो की मांग पर क्षेत्र में कई विकासकार्यो की स्वीकृत्ति सहित आर्थिक सहायता राशि का भी वितरण किया, इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा इस क्षेत्र की पहुच विहीनता खत्म करने तेज गति से कार्य किया जा रहा है, आनंदपुर गोयनी से नटवाहि जाना अब सुगम हो गया है, आने वाले समय मे सेमरिया सूक्तरा उधेनी बघवार सहित अन्य ग्रामो में भी घाट वाले जगहों पर सड़क बना कर आवागमन सुलभ किया जाएगा, विधायक गुलाब कमरो ने पूर्व सरकार पर 15 साल सिर्फ झूठ बोलने और क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि 15 साल में काम हुआ होता तो आज इतना मेहनत नही करना पड़ता, विधायक ने लोगो को आश्वश्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में राशि की कमी नही आने देंगे


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply