अम्बिकापुर 30 मई 2022 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बुर्जुडीह साप्ताहिक बाजार में रविवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में एक युवक की भी मौत हुई थी। युवक की मौत के सदमे में आकर सोमवार को उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों को एक माह पूर्व ही शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बुर्जुडीह निवासी 23 वर्षीय दिलेश्वर सोनवानी सहित तीन लोगों की मौत रविवार की शाम को साप्ताहिक आजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई थी। सदमे में आकर सोमवार को दिलेश्वर की पत्नी 21 वर्षीय सविता सोनवानी ने भी अपने मायके महुवाडीह में रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक माह पूर्व ही सविता व दिलेश्वर की शादी हुई थी। घटना से दोनों के परिवार के बीच मातम पसरा हुआ है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur