–नगर संवाददाता-
कोरबा 29 मई 2022 (घटती-घटना)। जिला जेल प्रशासन कोरबा के सहयोग से पूज्य रविशंकर द्वारा निर्देशित प्रोग्राम के प्रशिक्षक मेदनी मिश्रा एवं विपिन यादव के द्वारा जिला जेल कोरबा में प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम 22 से 29 मई तक जेल बन्दियों के साथ आयोजित किया गया शिविर में योग प्राणायाम ध्यान एवं शिविर का मुख्य भाग सुदर्शन क्रिया के साथ छोटी छोटी सारगर्भित बातों के माध्यम से प्रतिभागियों ने तनाव मुक्त शांत मन, शारीरिक स्वस्थता और आपसी संबंधों में मधुरता का एहसास किए,साथ ही सुदर्शन क्रिया को अपने जीवन मे लगातार अभ्यास करते रहने का संकल्प लिया। प्रोग्राम को सफल बनाने में जेलर विज्यानंद सिंह और जेल कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहढ्ढ ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur