Breaking News

कोरबा@बाइक सवारों को टक्कर मारकर भाग रहे चलती कार में लगी आग

Share


-नगर संवाददाता-
कोरबा 29 मई 2022 (घटती-घटना)।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है,जहा एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद भाग रहे थे, मगर खुद ही हादसे का शिकार हो गए और उनकी कार ही पूरी तरह से जल गई । हादसे के बाद कार में बैठे लोग भाग निकले । जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात को करीब 11 बजे के आस-पास शारदा विहार फाटक के पास एक कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों को चोटें आई हैं, उन्हें तुरंत ही अस्पताल भेजा गया था। इधर, हादसे के बाद मौका देखकर कार सवार वहां से भाग निकले। इस बीच वे जैसे ही बी.डी.अग्रवाल नर्सिंग होम के पास पहुंचे, उनकी ही कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार में बैठे लोग, उसमें से किसी तरह से उतरे और वहां से निकल गए। इसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी। कुछ ही देर में गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बताया गया कि हादसे के बाद कार कहीं टकराई थी। जिसके बाद उसके इंजन में हीट हुआ और शॉर्ट सर्किट भी हुआ। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply