अपने जमीन पर लगे बबूल के पेड़ को जेसीबी से काटने का लगाया आरोप।
पेड़ भी अपने कब्जे में लेने का लगाया है युवक ने आरोप,मामला कोचिला ग्राम का।
-नगर संवाददाता-
बैकुण्ठपुर 29 मई 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष के शिक्षक पति के खिलाफ कोचिला ग्राम के मनीष साहू नाम के युवक ने पुलिस थाना पटना में लिखित शिकायत प्रस्तुत की है और शिकायत में इसबात का उल्लेख किया है कि शिक्षक महेश साहू ने युवक के निजी स्वामित्व की भूमि पर लगे बबूल के पेड़ को जेसीबी से उखाड़ दिया है और उसे अपने कब्जे में ले लिया है। अपने लिखित शिकायत में युवक ने यह भी लिखा है कि जिस बबूल के पेड़ को काटा गया है वह हरा भरा था और इस तरह पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
युवक ने यह भी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है साथ ही यह भी कहा गया है कि उसे व उसके परिवार को किसी गंभीर अपराध में बेवजह फंसा दिया जाएगा। पूरे शिकायत पत्र में युवक मनीष कुमार साहू जो कि ग्राम कोचिला का निवासी है ने मांग की है कि पुलिस मामले की जांच कर जल्द उचित कार्यवाही करे। बता दें कि जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर के शिक्षक पति जिनपर यह आरोप युवक ने लगाया है और पुलिस थाना पटना में शिकायत दी है उनका भी घर ग्राम कोचिला में ही आता है और युवक का घर भी ग्राम कोचिला में ही आता है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक कोरिया को भी युवक ने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि भेजी है और कार्यवाही की मांग की है। अब जनपद उपाध्यक्ष शिक्षक पति पर कार्यवाही होती है या नहीं होती है यह देखने वाली बात होगी क्योंकि वह विधायक के करीबी माने जाते हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी कईबार कई मामलों में शिकायत दी गई थी जिसपर कार्यवाही नहीं हुई। राजनीतिक संरक्षण लेकर क्या वह फिर इसबार बच जाते हैं या उनपर इसबार लिखित शिकायत के आधार पर कार्यवाही होगी यह पुलिस की कार्यवाही से पता चल सकेगा। शिकायत प्रस्तुत करने वाले युवक ने पुलिस से जांच कर कार्यवाही की मांग की है और अब पुलिस जांच कर कार्यवाही करती है कि नहीं यह पुलिस पर निर्भर रहेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur