पीडि़त ने कोरिया कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जांच कर दोषीयो पर कार्यवाही करने की मांग।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।
मुख्यमंत्री के आगमन पर राजस्व विभाग को करतूतों बताएगे पीडि़त।
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 29 मई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ के कोरिया जिले में राजस्व अभिलेखों में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर मिलते जुलते नाम परिवर्तित कर भूमि पर दावा करने के मामला आया है इस पूरे मामले में पीडित सुरेश चंद्र बडेरिया ने कलेक्टर कोरिया व पुलिस अधीक्षक से इस मामले में संधारित राजस्व अभिलेखों की जांच करने और दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने बैकुंठपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की है।
सुरेश चंद बड़ेरिया पीडित बैकुंठपुर
प्रेसवार्ता में पीडित सुरेश चंद्र बड़ेरिया ने बताया कि उसके स्वामित्व की ग्राम खरवत में भूमि जिसका पुराना खसरा नम्बर 1223 तथा नया खसरा नम्बर 2102 है रकबा 0.190 हे. है। जिसके संबंध में आवेदन में बताया गया कि उक्त खसरा नम्बर की भूमि उसके बाबा देवीदयाल बड़ेरिया ने सन 1955 उसके पूर्व भूमि स्वामी मंगल साय रजवार से क्रय किया था। देवीदयाल की मृत्यु होने के बाद आवेदक के पिता जगदीश बड़ेरिया के नाम दर्ज हुआ तथा उनकी मृत्यु पश्चात आवेदक एवं भाईयों के नाम फौती नामांतरण दर्ज हुआ है, आवेदक उक्त भूमि का व्यपवर्तन कराने के पश्चात बाउंड्रीवाल का निर्माण भी करा लिया है और लगातार उसका कब्जा है, आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि अनावेदकगण भू माफियाओं के संपर्क में है जिन्होने नामांतरण पंजी में हेर फेर करते हुए मूल पंजी में मंगल साय रजवार के खाते के आगे प्रविष्टी मंगला पनिका के नाम कर धोखाधडी किया गया है। इसी फर्जी प्रविष्टी के आधार पर आवेदक की भूमि को हडपने की कोशिश की जा रही है। जिसे लेकर अनावेदकगणों के द्वारा आवेदक के विरूद्ध कई मामले प्रस्तुत किये है। भू-माफियाओं के चलते बढ़ रहे राजस्व मामले कोरिया जिले में भू माफियाओं के चलते भूमि का विवाद ज्यादा बढ़ रहा है. जिसके चलते राजस्व न्यायालयों में भूमि संबंधी मामले में बढ़ोतरी हुई है। जिले के शहरी क्षेत्रों व इससे लगे क्षेत्रों में भू माफिया सक्रिय है,जिनके द्वारा भूमि स्वामियों के साथ मिलकर कई तरह की धोखाधड़ी करते हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई रसूखदार व्यक्तियों द्वारा सीधे साधे ग्रामीणों की भूमि को कूट रचना कर अपना बना ले रहे है।
मामला न्यायालय
फिलहाल यह पूरा मामला न्यायालय में चल रहा है, पीड़ित सरकारी अधिकारियों के चक्कर कई महीनों से लगा रहे हैं और यह मांग कर रहे हैं, कि राजस्व की दस्तावेजों में जिन लोगों ने छेड़ छाड़ किया है। उस मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई होनी चहिए साथ ही जो राजस्व रिकॉर्ड बदले गए हैं उन्हें सुधारा जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur