Breaking News

अम्बिकापुर@राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों ने निकाला पथ संचालन

Share


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिक्षणार्थियों की निकली पथ संचलन पद यात्रा

अम्बिकापुर,28 मई 2022 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष 15 मई से 5 जून तक सुभाष नगर सरस्वती महाविद्यालय में संपन्न हो रहा है प्रशिक्षण के अंतर्गत ही शिक्षार्थियों का पथ संचलन संपन्न हुआ । जगह-जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर महाविद्यालय सुभाषनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण वर्ग के संचलन अभ्यास वर्ग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का पथ संचलन सरस्वती महाविद्यालय से प्रारम्भ किया। जो सुभाषनगर मेनरोड , गांधीनगर थाना,पौनी पसारी सब्जी बाजार, गांधीनगर स्थित गांधी चौक, महामाया किराना दुकान से होते हुए शिवमंदिर रोड,से प्रिंसेस कॉटेज (गर्ल्स हॉस्टल) के ग्राउंड में सभा कर चौथे सरसंघ चालक रज्जु भैया जी का जीवन दर्शन कराया गया इस जीवन दर्शन में उनके विद्यार्थी जीवन के बाद आरएसएस से प्रभावित होकर उनके संघ के प्रति त्याग व समर्पण को भी बताया भौतिकी शास्त्र के प्रोफेसर होने के बाउजूद अपना पद त्यागकर पूर्णकालिक संघ को अपनी सेवा देने का निश्चय किया, तृतीय सर संघचालक बाला साहब देवरस जी ने प्रो. राजेन्द्र सिंह जी को चौथे सरसंघचालक के रूप में नामित किया उनके जीवन से प्रेरणा लेकर निश्चित रूप से शिक्षार्थी भी राष्ट्र और धर्म के वास्ते अग्रेषित होकर कार्य करेंगे,रज्जु भैया के सम्पूर्ण जीवन दर्शन कर स्वयंसेवकों का बाजीराव भोज के साथ समापन हुआ। पथ संचलन में अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी, वर्गाधिकारी श्री राजीव रंजन नंदे जी, वर्ग कार्यवाह श्री गणेश रॉयल जी, मुख्य शिक्षक गणेश हरपाल जी , सह मुख्य शिक्षक गणेश साहू जी, परसराम जी, सिद्धिविनायक जी, लक्ष्मण मानिकपुरी जी, सर्व व्यवस्था प्रमुख भगवानदास बंसल जी, सहित नगर के स्वयंसेवक की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सडक़ के दोनों तरफ लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply