अम्बिकापुर,28 मई 2022(घटती-घटना)। आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा अंबिकापुर से विभिन्न स्टेशनों पर जाने वाली निरस्त ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें अंबिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस जबलपुर अंबिकापुर एक्सप्रेस रीवा चिरमिरी पैसेंजर चिरमिरी रीवा पैसेंजर अंबिकापुर शहडोल पैसेंजर शहडोल अंबिकापुर पैसेंजर एवं अंबिकापुर से दोपहर में अनूपपुर में जाने वाली मेमो ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से करने की मांग की गई,
आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा कहा गया कि पिछले कोरोना काल से सरगुजा के आम जनता को लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से परेशानी हो रही है, ट्रेनों के रद्द होने से अन्य राज्यों में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को अन्य राज्यों में इलाज करा रहे हैं मरीजों को धार्मिक यात्रियों व पर्यटकों को और शादी विवाह के उद्देश्य से यात्रा करने वाले यात्रियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस भीषण गर्मी में यात्रियों को बस या स्वयं के वाहन से सडक़ मार्ग से लंबी यात्राएं तय करनी पड़ रही है , सडक़ यात्रा न केवल कष्ट कारक बल्कि महंगी और सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक भी होती है। रेल मंत्री व डीआरएम बिलासपुर को ज्ञापन देकर 7 दिनों के अंदर ट्रेनों को प्रारंभ करने की मांग की गई है द्य
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लव कुमार जी ने कहा कि ट्रेनों के रद्द होने की वजह से सैकड़ों आटो चालकों का व्यवसाय प्रभावित हुआ है और उनको भी आर्थिक नुकसान हो रहा है, यदि 7 दिनों के अंतर्गत ट्रेनें प्रारंभ नहीं की जाती है तो लगातार लोगों के साथ संपर्क करके रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा द्य कार्यक्रम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज दुबे ने भी संबोधित किया और कहा की सरगुजा के लोगों के साथ पिछली सरकारों ने लगातार छलावा किया है, कोरोना काल से ही ट्रेनों के रद्द होने से सरगुजा के लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं, सरगुजा के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को प्रारंभ करना चाहिए द्य कार्यक्रम में यूथ विंग के विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र सिन्हा, जिला अध्यक्ष हारून रशीद, सुमंत सीकदार, कमलेश , पवन मित्तल, सूरज सेठी, प्रमोद जायसवाल, प्रमोद कुमार, उमाकांत पांडेय, शिवाजी अजगले, प्रवीण अजगले,रीना सिन्हा, मीना सिन्हा, कृपाल सिंह अरोड़ा, रागिनी,राजकुमारी, मुर्शीद अली, इंद्रजीत भगत, अब्दुल, चंद्रशेखर, अशोक ठाकुर, अमन खलखो, मोनिका, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे द्य
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur